Surprise Me!

Punjab News:Firing In Ludhiana Court Complex|लुधियाना में कोर्ट के बाहर फायरिंग,2 युवकों को लगी गोली

2023-02-07 38 Dailymotion

#Ludhiana #Firing #Court<br />लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में मंगलवार को दो गुटों के बीच अनबन के बाद गोलियां चल गई। इस दौरान तीन राउंड फायर हुए जिसमें दो लोग जख्मी हो गया। एक को बाजू और दूसरे को कमर में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। दोनों गुट कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मॉडल टाउन थाने में मारपीट से जुड़ा था। इसी में गवाही देने आए युवकों को गवाही से रोका गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। <br />

Buy Now on CodeCanyon